बूंदी में ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.

0
157

बूंदी में ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

बूंदी, 27 अगस्त 2025

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बूंदी जिले के नैनवां तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुढ़ा देवजी के ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी कन्हैया लाल परिवादी से उसके पिता जगदीश प्रसाद नागर के नाम जारीशुदा पट्टे का पंजीकरण कराने के एवज में 6,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक आनंद शर्मा के सुपरवीजन में बूंदी इकाई ने ट्रैप कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक हरीश भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को परिवादी से 6,000 रुपये लेते ही पकड़ लिया। रिश्वत की राशि आरोपी की पैंट की जेब से बरामद की गई।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here