उदयपुर में 3.50 लाख रुपये रिश्वत लेते दलाल रंगे हाथ गिरफ्तार, एएसपी की भूमिका संदिग्ध
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
जयपुर, 26 अगस्त 2025।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उदयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी व्यक्ति (दलाल) को 3,50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी की कार्यवाहक महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय को शिकायत मिली थी कि परिवादी द्वारा बेची गई बीएमडब्ल्यू कार के बकाया रुपये दिलवाने और परिवादी द्वारा कोर्ट में दर्ज कराए जा रहे प्रकरण में मदद करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि शांतिलाल सोनी (निजी व्यक्ति) और हितेश मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SIUCAW) उदयपुर) द्वारा 3 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। सत्यापन के दौरान यह राशि 3.50 लाख रुपये तक पहुंच गई।
एसीबी टीम ने उप महानिरीक्षक द्वितीय जयपुर आनंद शर्मा के सुपरवीजन में, एएसपी ज्ञान प्रकाश नवल और डीएसपी सुरेश कुमार स्वामी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी शांतिलाल सोनी को एएसपी हितेश मेहता के लिए 3.50 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं एएसपी हितेश मेहता की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसके संबंध में अलग से विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।