शंभूगढ़ थाना पुलिस ने स्कूलों में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार , माल बरामद…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा (अधिस्वीकृत पत्रकार)
भीलवाड़ा, 5 अगस्त,2025
जिला भीलवाड़ा के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित दो सरकारी विद्यालयों में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी दुर्गालाल भील को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल मशरूका बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी के दो अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
चोरी की वारदात
दिनांक 27 जुलाई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेसर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा (आमेसर) में ताले तोड़कर घुसपैठ की और स्कूल का सारा रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त कर दिया। चोरों ने शैक्षणिक सामग्री सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। अगले दिन दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य – श्री नरेंद्र कुमार एवं श्री दीपक कुमार द्वारा शंभूगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिस पर प्रकरण संख्या 146/2025 धारा 305 (ई) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की कार्यवाही
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री राजेश आर्य (RPS) एवं वृताधिकारी गुलाबपुरा श्री जितेंद्र सिंह (RPS) के सुपरविजन में शंभूगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशुतोष पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों पर निगरानी रखी और सूचनाएं एकत्रित कीं। मुखबिर की सूचना पर दुर्गालाल पुत्र उगमा भील, निवासी भीलो का मोहल्ला, जालमपुरा थाना शंभूगढ़ को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दुर्गालाल ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसने अपने दो साथियों पुरण जाट और विनोद जाट (निवासी झबरकिया, थाना आसींद) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी व माल बरामद
आरोपी दुर्गालाल भील को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया माल मशरूका बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपी के दोनों साथी फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
प्रशंसा के योग्य कार्य
शंभूगढ़ पुलिस की यह त्वरित और सटीक कार्यवाही एक बार फिर यह साबित करती है कि भीलवाड़ा पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने के मूड में नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में हुई चोरी की इस वारदात को बेनकाब कर पुलिस ने आमजन में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत किया है।