जिला कलेक्टर संधू की सख़्ती और सजगता से सुधर रहा है प्रशासनिक सिस्टम, अधिकारियों को दी जनसेवा में पारदर्शिता की सीख…
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा (अधिस्वीकृत पत्रकार)
भीलवाड़ा, 5 अगस्त2025
जनहित और सुशासन को प्राथमिकता देने वाले भीलवाड़ा जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण ही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
जिला कलेक्टर संधू ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर रहें और निर्धारित समय-सीमा में जनसुनवाई करें। उन्होंने परिवादों के त्वरित समाधान, मॉनिटरिंग और नियमित फीडबैक पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतों का त्वरित निस्तारण आवश्यक है ताकि आमजन का विश्वास प्रशासन पर और अधिक मजबूत हो।
फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं की समीक्षा
बैठक के दौरान श्री संधू ने विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रत्येक योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए फील्ड विजिट बढ़ाने पर भी जोर दिया।
हर घर तिरंगा अभियान पर विशेष चर्चा
स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा अभियान” की तैयारियों पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। श्री संधू ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा जिसमें शासन, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर संधू की कार्यशैली बनी मिसाल
जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की कार्यशैली प्रशासनिक कुशलता, संवेदनशीलता और जवाबदेही की मिसाल बन चुकी है। उनकी नियमित समीक्षा बैठकों और समयबद्ध निर्देशों के चलते जिले में विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं में उल्लेखनीय गति देखने को मिल रही है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्री ओ.पी. मेहरा, एडीएम सिटी सुश्री प्रतिभा देवठिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।