तारागढ़ में वन भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 268 अतिक्रमणों में से 200 हटाने का लक्ष्य
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
अजमेर/ 2 अगस्त।
अजमेर के ऐतिहासिक और पर्यटक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण तारागढ़ क्षेत्र में वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। यह कार्रवाई प्रातः 7 बजे अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु के निर्देश पर आरंभ हुई।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियान को सुव्यवस्थित तरीके से छह सेक्टरों में बाँटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में करीब डेढ़ दर्जन कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की देखरेख में वन विभाग, पुलिस, होमगार्ड, और सिविल डिफेंस के जवानों की तैनाती की गई है। अब तक की कार्रवाई में 268 अवैध अतिक्रमणों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 200 से अधिक अतिक्रमणों को हटाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस संवेदनशील कार्रवाई को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। क्षेत्र में मीडिया की एंट्री को फिलहाल अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है ताकि कार्रवाई में किसी तरह की बाधा न आए।
अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा** ने जानकारी दी कि, *“स्थानीय नागरिकों से हमें अब तक अच्छा सहयोग मिला है और हम आशा करते हैं कि यह सहयोग आगे भी इसी तरह बना रहेगा।”
प्रशासन का यह सख्त कदम पर्यावरण संरक्षण और सरकारी भूमि की रक्षा की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।