डूंगरपुर में पटवारी 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

0
40

डूंगरपुर में पटवारी 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

जयपुर, 16 सितम्बर 2025

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल गामडा ब्राह्मणिया के पटवारी हेमन्त बुनकर को ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायत और सत्यापन

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि, परिवादी की पैतृक जमीन पटवार हल्का गामडा ब्राह्मणिया में स्थित है। इस जमीन में उसकी बहन का नाम राजस्व रिकोर्ड में संयुक्त रूप से दर्ज था।
परिवादी ने शिकायत दी कि पटवारी हेमन्त बुनकर उसकी बहन का नाम हटाकर जमीन का नामांतरण केवल उसके और उसकी माँ के नाम पर करने के बदले ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा है।
27 अगस्त 2025 को एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगना सही पाया गया।

ट्रैप कार्रवाई

16 सितम्बर को एसीबी डूंगरपुर की टीम ने उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन और पुलिस उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी पटवारी हेमन्त बुनकर को परिवादी से ₹5,000 की रिश्वत लेते ही रंगे हाथों दबोच लिया गया।

तलाशी और आगे की जांच

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पटवारी के निवास की तलाशी ली जा रही है।
उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here