अपराधियों पर कहर बनी भीलवाड़ा पुलिस, एक ही दिन में संगठित गैंग ध्वस्त : आई. पी. एस. धर्मेन्द्र सिंह की सख्त कार्यशैली का असर, भीलवाड़ा में अपराधियों की उलटी गिनती शुरू..

0
325

अपराधियों पर कहर बनी भीलवाड़ा पुलिस, एक ही दिन में संगठित गैंग ध्वस्त : आई. पी. एस. धर्मेन्द्र सिंह की सख्त कार्यशैली का असर, भीलवाड़ा में अपराधियों की उलटी गिनती शुरू..

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 31 जुलाई 2025

भीलवाड़ा जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए एक ही दिन में 40 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जबरदस्त सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए इस अभियान की अगुवाई पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने की। उनके नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने न सिर्फ संगठित अपराधियों पर शिकंजा कसा, बल्कि नशा, वाहन चोरी, फर्जीवाड़ा जैसे गंभीर अपराधों का भी खुलासा किया।

🔸 मुख्यालय स्तर पर – 19 सक्रिय व 13 वांछित अपराधी दबोचे

मुख्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, पुलिस ने 19 सक्रिय अपराधियों और 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लंबे समय से अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे और क्षेत्र में भय का माहौल बना रखा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया।

🔸 आसींद थाना – NDPS एक्ट में फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

आसींद पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे एनू यादव को मध्यप्रदेश के फतेहगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले दो साल से राज्य और जिले बदलकर पुलिस से बचता फिर रहा था। लेकिन SP के नेतृत्व में गठित टीम की निगरानी और तकनीकी मदद से उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी।

🔸 मांडल थाना – फर्जी गाड़ी और दस्तावेजों के साथ दो गिरफ्तार

मांडल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज़ों से चलाई जा रही i20 गाड़ी और दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गाड़ी के फर्जी रजिस्ट्रेशन और पैन कार्ड का उपयोग कर तस्करी में संलिप्त थे।

🔸 पुर थाना – चोरी हुआ ट्रेलर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने केवल 48 घंटे के भीतर FTL कंपनी का चोरी हुआ ट्रेलर बरामद कर लिया। आरोपी जगदीश मीणा और रोहित मीणा को गिरफ्तार किया गया, जो ट्रेलर को झाड़ोल ले जाकर छुपा चुके थे। कार्रवाई में तकनीकी विश्लेषण और इंटेलिजेंस की बड़ी भूमिका रही।

🔸 आसींद थाना – जमीन विवाद को लेकर रची गई झूठी अपहरण की साजिश

एक अन्य मामले में  आसींद पुलिस ने झूठे अपहरण और लूट की कहानी रचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि जमीन विवाद के चलते फर्जी तरीके से अपहरण का नाटक रचा गया ताकि दबाव बनाया जा सके। पुलिस ने तेजी से जांच कर सच्चाई सामने ला दी।

🛡️ SP धर्मेन्द्र सिंह की कार्यशैली बनी मिसाल

भीलवाड़ा जिले में अपराधों की रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए SP धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा बनाई गई रणनीति की पूरे जिले में सराहना हो रही है। सूचना आधारित कार्रवाइयाँ, साइबर ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण, तथा टीमवर्क को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है।

आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है और अपराधियों में भय का माहौल स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

📢 जनता से अपील

भीलवाड़ा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें। पुलिस हर स्तर पर तत्पर और तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here