शिवगंज में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: स्टोर कीपर और सफाई निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0
5

शिवगंज में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: स्टोर कीपर और सफाई निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

शिवगंज। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवगंज नगरपालिका के स्टोर कीपर एवं सफाई निरीक्षक नरेश कुमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार आरोपी नरेश कुमार ने केके कंस्ट्रक्शन फर्म से नगर पालिका में प्रस्तुत बिल पास करवाने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद ACB ने मामले की सत्यता की जांच की और योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसीबी की टीम ने ASP रामेश्वरलाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत की राशि स्वीकार करते ही मौके पर दबोच लिया। फिलहाल एसीबी द्वारा मामले में आगे की पूछताछ व दस्तावेजी जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई से नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं ACB की तत्परता से आमजन में विश्वास और भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here