लाखेरी SDM कार्यालय का रीडर 35,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई जारी..
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
लाखेरी (बूंदी), 31 जुलाई2025
राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला बूंदी जिले के लाखेरी से सामने आया है, जहां SDM कार्यालय में कार्यरत कोर्ट रीडर करण सिंह को 35,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार को की, जब आरोपी रीडर एक व्यक्ति से न्यायालयीन कार्य में मदद करने के एवज में रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित जांच की और योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, करण सिंह पर आरोप है कि वह किसी न्यायिक प्रकरण में पक्ष में निर्णय कराने या दस्तावेजों की प्रोसेसिंग में तेजी लाने के बदले में पैसे की मांग कर रहा था। शिकायत सत्य पाए जाने के बाद एसीबी ने उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है। एसीबी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
राज्य भर में एसीबी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचारियों के लिए एक सख्त संदेश है कि रिश्वतखोरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।