ब्यावर में ACB की कार्रवाई : सेक्टर हैल्थ सुपरवाइजर 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

0
96

ब्यावर में ACB की कार्रवाई : सेक्टर हैल्थ सुपरवाइजर 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

ब्यावर/जयपुर, 17 जुलाई 2025

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक संविदाकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आशा कार्यकर्ता के क्लेम फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार, एसीबी अजमेर इकाई ने सेक्टर हैल्थ सुपरवाइजर श्री चेतन सिंह, जो कि कानुजा ब्लॉक (तहसील रायपुर, जिला ब्यावर) में कार्यरत है, को ₹1500 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी ने यह राशि एक आशा सहयोगिनी से, उसके कार्यों के भुगतान हेतु “आशा सॉफ्ट” पोर्टल पर क्लेम फॉर्म अपलोड करने के बदले में मांगी थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी अजमेर चौकी की टीम ने डीआईजी एसीबी अजमेर रेंज श्री कालूराम रावत के सुपरविजन और एएसपी श्री भागचंद के नेतृत्व में निरीक्षक मीरा बेनीवाल व टीम द्वारा ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया।

जैसे ही परिवादिया ने ₹1500 की राशि दी, आरोपी चेतन सिंह ने उसे अपनी पैंट की जेब में रख लिया, जहां से ACB टीम ने रिश्वत की राशि बरामद की और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here