राजस्थान में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल: 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सीएम सुरक्षा से हटे गौरव श्रीवास्तव
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर,19 जुलाई 2025
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 91 अधिकारियों के तबादले और नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं।
इस तबादला सूची में सबसे बड़ी चर्चा आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को लेकर रही, जिन्हें मुख्यमंत्री सुरक्षा से हटाकर आईजी, उदयपुर रेंज के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरव श्रीवास्तव को लेकर पिछले कुछ समय से विवादों का माहौल था।
डीजीपी की तैनाती के बाद स्वाभाविक था फेरबदल
पुलिस विभाग में यह बदलाव राजीव शर्मा के डीजीपी बनने के बाद अपेक्षित माना जा रहा था। कई आईपीएस अधिकारी नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस बदलाव से प्रशासनिक मशीनरी में चुस्ती और कार्यकुशलता की उम्मीद की जा रही है।
हालांकि, डीजीपी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को अभी नहीं छुआ गया है, जबकि यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि हाल ही में पदोन्नत डीजीपी रैंक के अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
• गौरव श्रीवास्तव – मुख्यमंत्री सुरक्षा से हटाकर आईजी, उदयपुर रेंज
• राजेश मीणा – आईजी, उदयपुर से आईजी, जोधपुर रेंज
• ओम प्रकाश – बीकानेर रेंज से हटाकर पुलिस आयुक्त, जोधपुर
• विकास कुमार – आईजी, जोधपुर से आईजी, एटीएस, जयपुर
• राहुल प्रकाश – भरतपुर से आईजी, जयपुर रेंज
• कैलाश चंद्र विश्नोई – जयपुर विकास प्राधिकरण से आईजी, भरतपुर रेंज
• श्वेता धनखड़ – आरएसी, जयपुर से उपमहानिरीक्षक, सिविल राइट्स, मुख्यालय
• गौरव यादव – एसपी, श्रीगंगानगर से उपमहानिरीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा
• राजर्षि राज वर्मा – जोधपुर से पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण
• सुमित मेहरड़ा – एसपी, धौलपुर से पुलिस उपायुक्त, यातायात, जयपुर
• प्रशांत किरण – सहायक पुलिस अधीक्षक, सीकर से एसपी, भिवाड़ी
• बी. आदित्य – श्रीगंगानगर से एसपी, प्रतापगढ़
• अभिषेक अंडासु – किशनगढ़ से एसपी, बारां
• मनीष कुमार (2021 बैच) – मावली से एसपी, डूंगरपुर
महिला अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारियां
इस तबादला सूची में कई महिला आईपीएस अधिकारियों को भी प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है:
• राशी डोगरा डूडी – डीसीपी, जयपुर से एसपी, जयपुर ग्रामीण
• ममता गुप्ता – एसपी, सवाईमाधोपुर से एसपी, राजसमंद
• पूजा अवाना – फलोदी से एसपी, पाली
• तेजस्विनी गौतम – जयपुर से एसपी, कोटा शहर
• मोनिका सेन – डूंगरपुर से कमांडेंट, हाड़ी रानी बटालियन, अजमेर
संदेश स्पष्ट: प्रशासनिक चुस्ती और राजनीतिक नियंत्रण
इस बड़े स्तर पर हुए फेरबदल से साफ है कि सरकार पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करना चाहती है। साथ ही यह भी संदेश देने की कोशिश है कि मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में भी पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
भविष्य में डीजीपी स्तर पर भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जो पुलिस नेतृत्व में और व्यापक परिवर्तन ला सकते हैं।