बीकानेर ACB का बड़ी कार्रवाईः सरकारी पेशगार जगदीश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
बीकानेर, 15 जुलाई 2025
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बीकानेर में सरकारी पेशगार (पीपी) जगदीश कुमार को रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर गिरफ्तारी की। आरोपी से ₹1,000 की रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें ₹500 पहले ही ले चुका था। आरोपियों को पकड़ने के लिए ACB ने नया ट्रैप लगाया और ₹500 के अतिरिक्त नोट देते समय हमला बोल दिया।
घटनास्थल पर जब ACB की टीम मौजूद थी, जगदीश कुमार ने ACB अधिकारियों की नजर बचाने के लिए वांछित नोट मुंह में डालकर निगल लिया। इस दौरान ACB के CI इंद्र कुमार और ADSP आशीष कुमार की अध्यक्षता में टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया।
निरीक्षण के तुरंत बाद, ACB ने आरोपी को नजदीकी अस्पताल ले जाकर चिकित्सीय परीक्षण हेतु Endoscopy (एंडोस्कोपी) कराने का निर्णय लिया। निगली गई ₹500 की रसीद की पुष्टि और सबूत के रूप में उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकालने को लेकर कार्रवाई जारी है।
ACB अधिकारियों की टिप्पणी:
CI इंद्र कुमार ने बताया कि “यह कार्रवाई भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आरोपी ने सार्वजनिक धन के साथ विश्वासघात किया है।अब उसे भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा।”
ADSP आशीष कुमार ने मीडिया को बताया कि ACB भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत ऐसी सभी मनमानी प्रवृत्तियों को रोकने के लिए कटिबद्ध है।
इस मामले की अगली सुनवाई और मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। ACB ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को सख्त गिरफ्तारी और धारा 7, 8 भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।