शिक्षक की शर्मनाक हरकत पर सख्त एक्शन — शिक्षा मंत्री ने दिए बर्खास्तगी के निर्देश, मीठालाल मीणा का मामला: छात्रा के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़े जाने पर मचा हड़कंप

0
510

शिक्षक की शर्मनाक हरकत पर सख्त एक्शन — शिक्षा मंत्री ने दिए बर्खास्तगी के निर्देश
मीठालाल मीणा का मामला: छात्रा के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़े जाने पर मचा हड़कंप

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

जयपुर/भीलवाड़ा, 13जुलाई 2025
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षक के अनुशासनहीन और निंदनीय व्यवहार पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोटरों का खेड़ा में पदस्थापित पंचायत शिक्षक मीठालाल मीणा का है।

मंत्री के निजी सहायक के अनुसार, हाल ही में एक समाचार के माध्यम से यह प्रकरण संज्ञान में आया कि मीठालाल मीणा को ग्रामीणों ने एक बालिका के साथ संदिग्ध अवस्था में किराए के कमरे पर पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की।

प्रकरण सामने आते ही शिक्षा मंत्री ने तत्काल शिक्षक को सरकारी सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “शिक्षक की इस घिनौनी हरकत ने पूरे शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल किया है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “शिक्षक और छात्र के बीच रिश्ता पूरी तरह पवित्र होता है। यदि शिक्षक ही मर्यादाएं लांघेगा तो समाज में शिक्षा व्यवस्था पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। हमारी प्राथमिकता है कि अभिभावक अपने बच्चों को बिना किसी भय या संकोच के स्कूल भेज सकें।” इस मामले में शिक्षा विभाग की ओर से कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है और संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में नैतिकता और चरित्र की जांच को कितना महत्व दिया जा रहा है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here