हनुमानगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, प्रिंसिपल पंकज छाबड़ा 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
हनुमानगढ़, 10 जुलाई 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने हनुमानगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी बी.एड कॉलेज के प्रिंसिपल पंकज छाबड़ा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रिंसिपल पहले भी 18 हजार रुपये की ऑनलाइन रिश्वत ले चुका था। इस शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया और बुधवार को उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
यह कार्रवाई ACB की एडिशनल एसपी सुधा पालावत के नेतृत्व में अंजाम दी गई। कार्रवाई के बाद से शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ACB की टीम द्वारा आगे की पूछताछ और जांच जारी है।
ACB मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों पर यह ट्रैप ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।