एसीबी की बड़ी कार्रवाई: 30,000 रुपये रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता और निजी व्यक्ति रंगे हाथों गिरफ्तार..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जैसलमेर, 10 जुलाई 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम नाचना, जिला जैसलमेर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रावलसिंह भाटी एवं एक निजी व्यक्ति रूपाराम को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर विशेष इकाई जोधपुर ने यह कार्रवाई अंजाम दी। एसीबी को शिकायत मिली थी कि अभियंता रावलसिंह भाटी द्वारा एक ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन व उसके एस्टीमेट के एवज में परिवादी से ₹40,000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
शिकायत के सत्यापन के बाद जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री हरेन्द्र कुमार महावर के सुपरविजन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पदमपालसिंह एवं टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान अभियंता रावलसिंह ने 30,000 रुपये की रिश्वत राशि नाचना स्थित जम्भेश्वर भोजनालय पर कार्यरत रूपाराम (निजी व्यक्ति) के माध्यम से दिलवाई। एसीबी टीम ने रूपाराम को रिश्वत राशि लेते हुए मौके पर रंगे हाथों पकड़ा, साथ ही अभियंता रावलसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।