ACB भीलवाड़ा प्रथम की बड़ी कार्रवाई: सरपंच और ई-मित्र संचालक 24,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
290

ACB भीलवाड़ा प्रथम की बड़ी कार्रवाई: सरपंच और ई-मित्र संचालक 24,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

गौरव रक्षक/9 जुलाई 2025

भीलवाड़ा/जहाजपुर।

भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) भीलवाड़ा प्रथम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहाजपुर क्षेत्र की हीटुंडा ग्राम पंचायत के सरपंच और ई-मित्र संचालक को ₹24,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, ईटूंदा सरपंच अनु सिंह मीणा ट्रैप, 24 हजार की रिश्वत लेते दबोच

जानकारी के अनुसार, ACB को शिकायत मिली थी कि हीटुंडा पंचायत के सरपंच व ई-मित्र संचालक मिलकर सरकारी योजना या दस्तावेज से संबंधित कार्यों के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को मौके पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

ACB टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सरपंच और ई-मित्र संचालक द्वारा यह रिश्वत किसी सरकारी कार्य को स्वीकृति दिलवाने के एवज में ली जा रही थी।
ACB की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने वाली मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here