राजस्थान को “मॉडल पुलिसिंग स्टेट” बनाने का संकल्प: डीजीपी राजीव शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही दिए सख्त संकेत

0
170

राजस्थान को “मॉडल पुलिसिंग स्टेट” बनाने का संकल्प: डीजीपी राजीव शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही दिए सख्त संकेत

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर, 3 जुलाई 2025

राजस्थान पुलिस के नवनियुक्त महानिदेशक (DGP) श्री राजीव शर्मा ने गुरुवार को राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित औपचारिक समारोह में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “राजस्थान को पुलिसिंग के क्षेत्र में पूरे देश का मॉडल राज्य बनाया जाएगा।”

जनता की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता

पदभार ग्रहण करते ही डीजीपी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञ हूं। यह अवसर मेरे लिए गौरव की बात है और मैं इसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा।”
उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा, अधिकारों की रक्षा और न्याय की उपलब्धता सुनिश्चित करना ही पुलिस की असली पहचान है।

जनहितकारी पुलिसिंग पर जोर

डीजीपी शर्मा ने थानों को जन-संवेदनशील और जनसुलभ बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि, “पुलिस स्टेशन आम आदमी के लिए डर का नहीं, बल्कि भरोसे और समाधान का स्थान होना चाहिए।”

उन्होंने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे अपने व्यवहार में सहानुभूति और सहयोग की भावना रखें, जिससे आम नागरिक पुलिस से जुड़ाव महसूस करे।

अपराध नियंत्रण और साइबर सुरक्षा बनेगी प्राथमिकता

डीजीपी शर्मा ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, संगठित अपराध पर सख्ती और साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी।
“साइबर क्राइम आज सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। हम इसके लिए विशेषज्ञ टीमों का गठन करेंगे और अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों से लैस होकर अपराधियों पर शिकंजा कसेंगे,” उन्होंने कहा।

जवाबदेह और पारदर्शी पुलिसिंग का वादा

डीजीपी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी रैंक के अधिकारियों से मिलकर एक “सुरक्षित और विश्वसनीय राजस्थान” की नींव रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता कायम करना ही व्यवस्था की सफलता की कुंजी है।

मुख्य बिंदु:
• पुलिस थानों को जनता के अनुकूल और सुलभ बनाने का संकल्प
• संगठित अपराध, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर विशेष ध्यान
• तकनीक आधारित अपराध नियंत्रण मॉडल पर जोर
• पारदर्शी और उत्तरदायी पुलिसिंग का वादा
• “मॉडल पुलिसिंग स्टेट” के लक्ष्य की घोषणा

राज्य के नए डीजीपी का यह दृष्टिकोण संकेत देता है कि राजस्थान पुलिसिंग में एक नए युग की ओर अग्रसर है – जहां सेवा, सुरक्षा और संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here