भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुख्य मार्गों पर जलभराव, जिलेभर में औसतन 1268 मिमी बारिश दर्ज, हमीरगढ़ और भीलवाड़ा सबसे अधिक प्रभावित…
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा, 2जुलाई 2025
जिले में सोमवार को हुई भारी बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। भीलवाड़ा शहर सहित कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के चलते मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के पानी से सड़कों पर नदियां बहने लगीं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।
शहर के प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आजाद नगर, पुर रोड, महात्मा गांधी अस्पताल क्षेत्र, सांगानेरी गेट, सत्यम टॉकीज रोड सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। नालियों की सफाई नहीं होने से पानी का बहाव अवरुद्ध रहा और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।
जिले में औसतन 1268 मिमी वर्षा रिकॉर्ड
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का स्तर अलग-अलग रहा, जिसमें हमीरगढ़, भीलवाड़ा शहर और कोटड़ी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहे। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को जिले में कुल 1268 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
क्षेत्रवार बारिश के आंकड़े इस प्रकार रहे:
• भीलवाड़ा शहर: 190 मिमी
• हमीरगढ़: 230 मिमी
• कोटड़ी: 115 मिमी
• मांडलगढ़: 87 मिमी
• कारोईकलां: 63 मिमी
• बनेड़ा: 62 मिमी
• शाहपुरा: 54 मिमी
• आसींद: 58 मिमी
• जहाजपुर: 57 मिमी
• पारोली: 44 मिमी
• शक्करगढ़: 38 मिमी
• मांडल: 35 मिमी
• रूपाहेली: 32 मिमी
• डाबला: 32 मिमी
• सहाड़ा: 28 मिमी
• काछोला: 27 मिमी
• ज्ञानगढ़: 21 मिमी
• शंभूगढ़: 12 मिमी
• रायपुर: 12 मिमी
• फूलियाकलां: 14 मिमी
• मोखुंदा: 07 मिमी
• बागोर: 06 मिमी
• करेड़ा: 05 मिमी
• हुरड़ा: 05 मिमी
प्रशासन से राहत कार्यों की अपेक्षा
स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन से मांग की है कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। वहीं कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।
जलभराव और अव्यवस्था की शिकायतें मिलने पर प्रशासन की ओर से कुछ क्षेत्रों में पंप लगाकर पानी निकासी का प्रयास किया गया, लेकिन बारिश की तीव्रता के कारण स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी।
✍️ रिपोर्ट: राजेन्द्र कुमार शर्मा
(अधिस्वीकृत पत्रकार, राजस्थान सरकार)