राजस्थान को मिला नया पुलिस प्रमुख — 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा बने डीजीपी

0
120

राजस्थान को मिला नया पुलिस प्रमुख — 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा बने डीजीपी

2 जुलाई/ गौरव रक्षक

जयपुर/राजस्थान

राजस्थान पुलिस को नया नेतृत्व मिल गया है। 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में नई दिल्ली स्थित पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को पुलिस महानिदेशक पद के लिए जिन सात वरिष्ठ अधिकारियों का पैनल भेजा था, उसमें राजीव शर्मा का नाम शीर्ष पर था। केंद्र की स्वीकृति के बाद राज्य सरकार ने उन्हें डीजीपी नियुक्त कर दिया।

राजीव शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के निवासी हैं और राजस्थान कैडर के अनुभवी व कुशल अधिकारियों में गिने जाते हैं। वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। उनके सेवा कार्यों और अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए वर्ष 2014 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

इससे पूर्व राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए, जिसके बाद यह नियुक्ति की गई है। शर्मा की नियुक्ति से राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वे राज्य में पुलिसिंग के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए जाने जाते हैं।

राजीव शर्मा का प्रशासनिक अनुभव, नेतृत्व क्षमता और ईमानदार छवि उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है। राज्य सरकार ने एक योग्य, अनुभवी और निर्भीक अधिकारी को प्रदेश की सुरक्षा की कमान सौंपी है। पुलिस विभाग और प्रशासन में इस निर्णय की सराहना की जा रही है।

राजेंद्र कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here