भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फार्म हाउस में चल रही थी अवैध पार्टी, दो आरोपी गिरफ्तार..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
2मई 2025, भीलवाड़ा ।
भीलवाड़ा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक फार्म हाउस में छापा मारा, जहां कुछ युवक और लड़कियां अवैध रूप से पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से ई-सिगरेट, हुक्का और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस में युवक हो हल्ला कर रहे थे और नशा कर पार्टी कर रहे थे, जो कि कानून के खिलाफ है। गिरफ्तार किए गए युवकों में गौरव जेठानी, विश्वास कृपलानी, निखिल, आशीष और दक्ष शामिल हैं। भीलवाड़ा पुलिस ने शनिवार रात को एक रेव पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने हलेड रोड सुवाणा सेठी फार्म हाउस में चल रही पार्टी में छापा मारा और 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. गौरव जेठानी पिता मुरलीधर जेठानी उम्र 19 साल निवासी शास्त्रीनगर भीलवाड़ा
2. विश्वास कृपलानी पिता महेश कृपलानी उम्र 24 साल निवासी शास्त्रीनगर भीलवाड़ा
जब्त की गई सामग्री:
– 1 ई-सिगरेट
– 2 हुक्का
– 4 चिलम
– तम्बाकु सामग्री
आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराएं:
– धारा 4/7 इलैक्ट्रॉनिक सिगरेट का निषेध अधिनियम 2019
– धारा 4 (क)/21 (क) कोटपा सशोधित अधिनियम 2021
– धारा 9/11 राज० धुम्रपान का प्रतिशेध अधिनियम
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और वृत्ताधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कैलाश कुमार ने अपनी टीम के साथ फार्म हाउस में छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना:
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त की गई सामग्री का कोई लाइसेंस या वैध पत्र नहीं था। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश गया है और लोगों को यह समझ में आया है कि पुलिस किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।