राजस्थान वित्त निगम द्वारा नीतियों में किए गए सरलीकरण एवं नवीन ऋण योजनाओं के उद्देश्य से बैठक आयोजित…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा, 02 मई 2025
राजस्थान वित्त निगम द्वारा उद्यमियों को राहत प्रदान करने हेतु नीतियों में किए गए सरलीकरण एवं नवीन ऋण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से शुक्रवार को शाखा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयपुर से नॉडल अधिकारी श्री आर.पी. महावर, शाखा प्रबंधक श्री अशोक मौर्य एवं उप प्रबंधक श्री आलोक निगम ने उपस्थित उद्यमियों को निगम की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शाखा प्रबंधक ने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ब्याज अनुदान ऋण सीमा 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ की गई। अन्य ऋण योजनाओं में प्रोसेसिंग फीस में 50 प्रतिशत की कटौती की गई। नई एमएसएमई ऋण योजना के तहत तकनीकी सुधार व ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट हेतु 20 करोड़ तक ऋण 9.50 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। फ्लेक्सी ऋण योजना में पुनर्भुगतान अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष की गई है। बैठक में रीको, जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों, भीलवाड़ा के चार्टर्ड अकाउंटेंटस तथा विभिन्न उद्यमियों ने भाग लेकर अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की।





