पूरे परिवार के साथ 12 साल से अजमेर में रह रहा था बांग्लादेशी ‘घुसपैठिया’ यासीन, आज चढ़ा पुलिस के हत्थे..
गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
अजमेर 16 फरवरी 2025,
अजमेर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स ने 8 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन किया है। अब तक कुल 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस निष्कासन संबंधी कार्रवाई में जुटी है।
खबर के अनुसार
अजमेर पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी परिवार को पकड़ा है. यह परिवार अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर को पार करके यहां आया था. हैरानी की बात यह है कि यह पूरा परिवार बीते करीब 12 बरसों से यहां डेरा डाले हुआ था l
अजमेर. अजमेर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 और बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. इन सभी को अलवर डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा. इससे पहले भी पुलिस ने 8 बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेजा था l अजमेर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स मिलकर अजमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत दरगाह क्षेत्र, अंदरकोट, नई सड़क और आसपास के इलाकों में लोगों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं. खानाबदोश लोगों की भी जांच की जा रही है. अजमेर से अब तक कुल 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े जा चुके हैंl
मामले का खुलासा करते हुए अजमेर एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस की विशेष टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर संदिग्ध लोगों के दस्तावेजों की जांच की. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बांग्लादेश का एक परिवार अजमेर में रह रहा है. वह अनाधिकृत रूप से यहां डेरा डाले हुए है. वह फुटकर काम और भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहा है. इस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम और थानाप्रभारी दिनेश जिगनानी के नेतृत्व में एक ही परिवार के 8 सदस्यों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है l
70 साल के बुजुर्ग से पुलिस ने पूछा, ‘भाई कौन हो?’ जवाब सुनकर उड़ गए होश
घुसपैठियों में 2 महिलाएं, 2 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं
पुलिस ने लाखन कोटड़ी अंदर कोट इलाके में निवास कर रहे बांग्लादेशी परिवार को हिरासत में लिया. इनमें 2 महिलाएं, 2 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. इन सभी से भारत के दस्तावेज भी मिले हैं. उनकी जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि ये सभी 10 से 12 बरसों से यहां रह रहे हैं. ये बांग्लादेश-भारत बॉर्डर को अवैध रूप से पार कर अजमेर पहुंचे हैं. इनमें मोहम्मद राणा, उसकी पत्नी सपना, यासीन खान, उसकी पत्नी सलमा और उनके दो बच्चे शकूर अली और ईमोन शेख शामिल हैं. इन सभी से दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि अजमेर में अवैध रूप से रह रहे अन्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा सके l
अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी कर रही है पूछताछ
पुलिस इनसे अजमेर में निवास करने को लेकर पूछताछ कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी सभी से पूछताछ कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले 1 महीने में अब तक 16 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया जा चुका है. इनमें से 8 को पहले अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा गया था और उन्हें अलवर डिटेंशन सेंटर भेजा गया है l