जिला कलक्टर द्वारा भीलवाड़ा शहर को हरा-भरा बनाने की मुहिम शुरू…

0
77

जिला कलक्टर द्वारा भीलवाड़ा शहर को हरा-भरा बनाने की मुहिम शुरू…

भीलवाड़ा शहर को पर्यावरण के लिहाज से सुदृढ़ करने की दिशा में आमजन से प्रविष्टियां मांगी,

20 फरवरी से 20 मार्च तक आमजन भिजवा सकेंगे प्रविष्टियां

सर्वोत्तम प्रतिभागी को जिला कलक्टर करेंगे सम्मानित

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 15 फरवरी/2025

भीलवाड़ा शहर को पर्यावरण के लिहाज से सुदृढ़ करने की दिशा में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में एक नवाचारी कदम उठाया जा रहा है। इस अभियान में आम आदमी को पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनाया जा रहा है, जिसमें वे अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि इस दिशा में आम आदमी अपने द्वारा किये जा रहे इन बदलावों को फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से जिला प्रशासन को सूचित कर सकता है। इनमे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मिशन लाइफ में दिए गए कुछ सुझावों को अपनाया जा सकता है, जैसे एलईडी बल्ब का उपयोग, प्लास्टिक के बदले कपड़े अथवा जूट बैग का उपयोग, कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग, सौर ऊर्जा का प्रयोग, घर में लगे हुए एयर कंडीशनर को 24 डिग्री से चलाना सुनिश्चित करना, वर्षा जल संचयन के उपाय, शादी एवं अन्य उत्सवों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बदले पत्तल दोने का उपयोग, घरेलू कचरे का नियमित रूप से निष्पादन इत्यादि । इसके अतिरिक्त रोजमर्रा के अनेक ऐसे कार्य है, जिन्हे अपनाकर हम अपने पर्यावरण को बेहतर बना सकते हैं। प्रविष्टि 20 फरवरी से 20 मार्च तक दाखिल की जा सकती है एवं चयनित सर्वोत्तम प्रतिभागी को मार्च के अंत में जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। अपनी प्रवष्टि दिए गए गूगल लिंक

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfMSNiUq-Z1f1C1SnQTrQ49uK6RP3n2tyPXJI83LMLZ-cpzFg/viewform?usp=dialog अथवा QR कोड के माध्यम से भी दर्ज करा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here