प्रेमिका का ख़ौफ़नाक अंत, प्यार करने ने वाले ने ही ज़िंदा जलाया ,बोला : पैसा ज़्यादा मांगने लगी …
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
16 फरवरी 2025, उदयपुर।
उदयपुर के मदार इलाके के शमशान में मिली महिला की अधजली लाश के मामले में बड़गांव थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच मे मृतका की शिनाख्त दिल्ली निवासी आरती के रूप मे हुई थी। उसके बाद 200 से अधिक cctv खंगालने और 100 से ज्यादा मोबाइल नंबर को टटोलने के बाद आखिर पुलिस आरोपी तक पहुँच ही गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी विनोद टांक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ मे सामने आया कि मृतका आरती आरोपी विनोद से लगातार तरह तरह की मांगे कर रही थी, इसी से परेशान होकर आरोपी विनोद ने आरती को उसी के घर मे पहले तो गला दबाकर मारा और फिर सबूत को मिटाने के लिए शव को गाड़ी में डालकर शमशान ले आया जहाँ उसने युवती के शव पर पेट्रोल डालकर श्मशान मे लिटा दिया, और जलाकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 100 से अधिक मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया, और उसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक क्रेटा कार संदिग्ध नज़र आई। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची।
मृतका आरती और आरोपी विनोद एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे – एसपी उदयपुर
उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मृतका मूलतः दिल्ली की रहने वाली थी लेकिन पिछले एक साल से उदयपुर मे आरोपी विनोद टांक के साथ लिव – इन मे रह रही थी। मृतका आरती और आरोपी दीपक दोनों ही एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे। फिलहाल मृतका के परिजनों को सूचना दी गई है उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। वही आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।