“स्वयं और समाज के लिए योग‘‘ थीम के साथ मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस”..
चित्रकूट धाम में प्रातः 7 से 8 प्रातः बजे तक आयोजित होगा जिला स्तरीय योग कार्यक्रम..
भीलवाड़ा, 20 जून। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाएं जाने के लिए जिला प्रशासन तथा आयुष विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
‘स्वयं और समाज के लिए योग’ की थीम पर मनाया जा रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय, समस्त उपखण्ड मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 7 से प्रातः 8 बजे तक चित्रकूट धाम, नगर परिषद में आयोजित किया जाएगा जिसमें दक्ष योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ ओपी नागर तथा सहायक नोडल अधिकारी डॉ जीएल शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स एवं आमजन, पत्रकार, योग से जुड़ी विभिन्न संस्थाएं शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम के लिए कार्मिकों का योगाभ्यास भी करवाया गया है।


