रेल्वे कॉलोनी में महिला कानि. के सरकारी आवास में चोरी करने वाला आरोपी गिरप्तार
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 21 मार्च l
पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त आईपीएस द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ को गंम्भीरता से लेते हुये ऐसी घटनाओ का राजफाश करने के लिये निर्देर्शीत किया गया जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा विमलसिंह नेहरा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक शहर अशोक जोशी के सुपर विजन में थानाधिकारी कोतवाली राजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठीत पुलिस टीम ने कडी लगन व मेहनत से कार्य करते हुये आसुचनाओं का संकलन कर तुफान गुर्जर को डिटेन कर पुछताछ की तो उक्त घटना कारीत करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरप्तार किया। जिससे अनुसंधान जारी है।
खबर के अनुसार
दिनांक 16.03.2024 को श्रीमती राममुर्ती मीणा पिता किस्तुरचन्द मीणा उम्र 34 साल निवासी कालाभाटा थाना हनुमान नगर जिला भीलवाडा हाल महिला कानि. 761, जीआरपी चोकी निवासी रेलवे कॉलोनी थाना कोतवाली भीलवाडा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि रेलवे आवास नं. P/15B मे दिनांक 15.03.24 को समय करीब 1.30 पीएम से 3.00 पीएम के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे आवास का गेट खोलकर मेरे बक्से में रखे 2 लाख 50000 रुपये नगद व गहने चोरी कर ले गये। इस दौरान में किसी काम से बाहर गयी हुई थी। समय करीब 3.00 पीएम पर जब मे मेरे आवास पर आई तो आवास का गेट खोलकर देखा तो मेरे घर का सामान बिखरा पडा था। मेरे कमरे में रखे बक्से में साडी के अन्दर लपेट रखे ढाई लाख रुपये नकद एंव मेरे गहने जिनमे 1 जोडी झुमकी वजन 1 तोला, एक मंगलसूत्र जिसमे 8 मोती वजन 1 तोला, 2 अंगुठी, एक जोडी टॉप्स, तीन मादले व 6 मोती जो सोने के थे एंव दो जोडी पायल छोटी व बडी, दो जोडी बिछिया, एक अगुठा सेट चांदी का तथा मेरी एसबीआई बैंक की पास बुक व मेरा एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड थे। जिनको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए जांच सुरु की l
गठित टीम :-
राजपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली
अशोक सोनी है का. 1317 थाना कोतवाली (विशेष योगदान)
समयसिंह कानि. 1970 थाना कोतवाली
पुरणमल जाट कानि. 482 थाना कोतवाली
टीम ने अथक प्रयास करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया l
गिरफ्तार सुधा व्यक्ति का नाम और पता
तुफान गुर्जर पिता लालुराम उर्फ लालु गुर्जर उम्र 25 साल निवासी टामोंटी थाना कुकडेश्वर जिला नीमच मध्यप्रदेश l