अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करते दो डम्पर एवं एक जेसीबी जब्त
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 21 मार्च l
हाईलाइट
पुलिस थाना हमीरगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध
डम्पर एवं जेसीबी चालकों को किया गिरफतार
बीट अधिकारी की भूमिका संदिग्ध होने से किया गया निलंबित
वृत्ताधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है, अन्य किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
राजन दुष्यन्त (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के मध्यनजर विमल नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में श्याम सुन्दर आरपीएस वृताधिकारी वृत्त सदर भीलवाडा व पुलिस थाना हमीरगढ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए रात्री में अवैध बजरी भरे हुये दो डम्पर व अवैध बजरी खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन जब्त की तथा अवैध बजरी परिवहन व खनन करने के कारण चालको के विरूद्ध थाना हमीरगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक को अवैध बजरी खनन में पुलिस कर्मियों की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी जिनपर कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन में थाना हमीरगढ के बीट अधिकारी की भूमिका संदिग्ध होने से निलंबित किया गया है, साथ ही वृत्ताधिकारी स्तर के अधिकारी से जांच करवाई जा रहीं है। भविष्य में भी यदि किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी :-
01- देवीनाथ पिता भवानीनाथ योगी उम्र 45 वर्ष निवासी दादीया थाना गंगरार जिला चित्तोडगढ
02.हेमराज पिता रतनलाल गुर्जर उम्र 36 वर्ष निवासी दादीया थाना गंगरार जिला चित्तोडगढ
03 शिवलाल पिता कानाजी गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी गन्धेरी थाना काछोला जिला शाहपुरा l
जब्त किये गये वाहन :-
01- डम्पर नम्बर आरजे 09 जीडी 2031 व डम्पर रजि. न आरजे 06 जीसी 7301, 02- एक बिना नम्बरी जेसीबी