भीलवाडा पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही, पुलिस थाना माण्डलगढ द्वारा 15 ग्राम अवैध स्मैक जब्त, आरोपी गिरफ्तार

0
52

भीलवाडा पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही,
पुलिस थाना माण्डलगढ द्वारा 15 ग्राम अवैध स्मैक जब्त, आरोपी गिरफ्तार

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा

भीलवाड़ा 21 मार्च l

आरोपी मोहसिन उर्फ टैन्चा गिरफतार

जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत विमल सिह अति० पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा वृताधिकारी मांडलगढ बाबूलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी माण्डलगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना के अनुसार – दिनांक 20.03.2024 को शिवचरण उ०नि० थानाधिकारी माण्डलगढ को मुखवर से एक खबर मिली कि एक व्यक्ति जो काले रंग की जैकेट पहन रखी है और अपने पास स्मैक रख कर लाडपुरा चौराया पर बस का इंतजार कर रहा है l खबर मिलते ही थानाधिकारी मांडलगढ मय जाप्ता के लाडपुरा चौराया पहुंचा जहा बताये मुखबीर के हुलिये का एक व्यक्ति लाडपुरा चौराया पर खडा दिखा जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा जिस पर उस व्यक्ति को रोका जाकर नाम पता पुछा तो अपना नाम मोहसिन उर्फ टैन्चा पिता कादिर मोहम्मद उम्र 23 साल निवासी किला रोड मांडलगढ जिला भीलवाडा का होना बताया जिससे पुछताछ करने पर कोई संतुष्ट पूर्वक जवाब नही देने पर नियमानुसार मोहसिन उर्फ टैन्चा की तलाशी ली गई तो पेंट की जेब से एक प्लास्टिक थैली में हल्के सफेद गुलाबी रंग का पाउडर भरा हुआ मिला जिसको चैक करने व पूर्व के अनुभव के आधार पर स्मैक होना पाया गया जिस पर नियमानुसार मुल्जिम श्री मोहसिन उर्फ टैन्चा से कुल 15 ग्राम स्मैक जप्त कि जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर थाना मांडलगढ पर प्रकरण संख्या 70/2024 धारा 8/21 बी एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसधान गणेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी बिजौलिया के जिम्मे किया गया ।

पुलिस टीम :-

1. शिवचरण उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ

2. मदन लाल कानि 1077 पुलिस थाना मांडलगढ
3.हनुमान कानि 1934 पुलिस थाना मांडलगढ

4. श्री रविन्द्र सिह कानि 1882 पुलिस थाना मांडलगढ
5. राजेन्द्र कानि 1927 पुलिस थाना मांडलगढ

नाम ,पता ,आरोपी-

मोहसिन उर्फ टैन्चा पिता कादिर मोहम्मद उम्र 23 साल निवासी किला रोड मांडलगढ पुलिस थाना मांडलगढ जिला भीलवाडा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here