9 करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक के अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर कार्रवाई के साथ ,भीलवाड़ा जिला राज्य में चौथे स्थान पर..
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/20 अक्टूबर
चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें – जिला निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित विभिन्न प्रवर्तन विभागों की बैठक का हुआ आयोजन
विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत जिले में स्थित विभिन्न प्रवर्तन एजेन्सियों/विभागों द्वारा की गई जब्ती एवं कार्यवाहियों की समीक्षा के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट सहित पुलिस विभाग, आयकर विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित नोडल अधिकारी एवं लीड बैंक अधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री विमल सिंह ने अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा आचार संहिता के बाद अब तक 1 लाख 81 हजार रुपये नकद, 10 लाख 65 हजार रूपये मूल्य की शराब, 6 करोड़ 64 लाख रूपये मूल्य के मादक पदार्थ एवं 55 लाख 21 हजार रुपये की अन्य सामग्री जब्त की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस विभाग को और अधिक सुदृढ गश्ती एवं दबिशों के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा आचार संहिता लागू होने से अब तक 4 लाख 77 हजार रुपये मूल्य की कुल 7 हजार 385 लीटर शराब जब्त की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि यदि किसी दुकान की बिक्री में विशेष चढ़ाव हो तो उस दुकानदार को नोटिस दिया जाकर स्पष्टीकरण प्राप्त किया जायें। साथ ही दुकानों की संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा निगरानी के लिए भी निर्देशित किया।
श्री मोदी ने वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी को बैठक में निर्देश दिए कि गिफ्ट आइटमों, बर्तन, कीमती सिक्कों, कंबल, साड़ी, टीशर्ट आदि के व्यापारियों को निर्देशित किया जाये कि वह बड़ी मात्रा में बिक्री पर तत्काल विभाग को अवगत करावे तथा विभाग संबंधित प्रकरण की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के उद्देश्य से जांच करें।
श्री मोदी ने लीड बैंक अधिकारी को सन्देहास्पद लेनदेन तथा करेन्सी चेस्ट में नकदी की मात्रा में फ्लक्चुएशन पर निरंतर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया।