अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ बिजौलिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एस्कोर्ट कर रही स्विफ्ट कार जप्त तथा पिकअप जप्त जिसमें भरा 194 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा जप्त
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 20 अक्टूबर l
भीलवाड़ा पुलिस ने अपराध एवं मादक पदार्थों के खिलाफ कमर कली है एवं धर पकड़ जारी है l
खबर के अनुसार
महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेन्ज, उदयपुर के मार्ग दर्शन में तथा जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जिले मे मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ़ जिला भीलवाडा के सुपरविजन उगमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बिजौलिया द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए अन्तर्राज्यीय बॉर्डर नाका कांस्या सिघोली घाटा चैक पोस्ट पर प्रभावी नाकाबंदी शुरू कर कार्यवाही की गई।
टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
उच्चाधिकारियों के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर नाकाबन्दी हेतु अन्तर्राज्यीय बॉर्डर नाका कांस्या सिघोली घाटा पर बेरिकेट्स लगाकर प्रभावी नाकाबन्दी शुरू करने के आदेश प्राप्त हुए जिस पर प्रतिदिन 24 घण्टे नाकाबंदी की जाकर आज दिनांक 20.10.2023 को आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी । उसी दौराने सिघोली की तरफ एक स्वीफट कार व पिकअप आयी जिन्हें चेक करने हेतु रोकने का इशारा किया गया। जो नाकाबन्दी पर नही रूकी और कांस्या की तरफ चली गयी। संदिग्ध प्रतीत होने पर ताराचन्द हैड कानि 1296 द्वारा थानाधिकरी को सूचित किया गया जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता ने कांस्या पुलिस चौकी के सामने नाका लगाया जाकर उक्त दोनो वाहनो को रोका , तो पिकअप का चालक वाहन से उतरकर भागा । उसी समय ताराचन्द हैड कानि 1296 व दिनेश कानि 1576 आ गये व स्वीफट कार के चालक व पिकअप में बैठे व्यक्ति को डिटेन किया व पिकअप को चेक किया तो छः बौरो में कुल 194 किलो ग्राम अफीम डोडा चूरा भरा होना पाया गया। जिस पर हर दोनो वाहन एस्कोर्ट में प्रयुक्त स्वीफट कार आरजे 33 सीए 2206 व पिकअप एमपी 14 जीबी 2045 को व डोडा चूरा को जब्त किया आरोपी गणो को धारा 8/15.29 एनडीपीएस अधिनियम में गिरफतार किया जाकर प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। पिकअप चालक व डोडा चूरा खरीदने व बेचने वालों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम :-
1.उगमाराम उ0नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा 2. श्री ताराचन्द हैड कानि 1296 पुलिस थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा
3 दिनेश कानि 1576 पुलिस थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा
4. राजेन्द्र कानि 445 पुलिस थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा
5. राजेश कुमार कानि चालक 1434 पुलिस थाना बिजौलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. सुभाष पुत्र अन्दर सिंह जाति बंजारा उम्र 30 साल निवासी बडोदिया थाना गांधीसागरजिला नीमच मध्यप्रदेश
2. गौरीलाल पुत्र कैलाश बंजारा उम्र 30 साल निवासी रायखेडा थाना सीतामउ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश l
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अफीम डोडा चुरा की कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है l
अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एस्कोर्ट व रेकी कर रहे स्वीफट चालक सुभाष बंजारा व पिकअप का सहचालक गौरीलाल बंजारा गिरफ्तार।
अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जहां से लाया गया एवं खरीदने वालों को दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
पिकअप चालक फरार जिसे शीघ्र गिरफतार किया जावेगा।