जिले में मतदान केन्द्रो का सशस्त्र बलों व पुलिस अधिकारियों ने किया फ्लेग मार्च व लोगो को भयमुक्त होकर मतदान करने कि की अपील…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 20 अक्टूबर l
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा, के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत आसीन्द जिला भीलवाडा के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना आसीन्द करेडा व थाना बदनोर द्वारा सी०ए०पी०एफ० कम्पनी के अधिकारी / जाप्ते के साथ विधानसभा क्षेत्र आसीन्द के मतदान केन्द्रो का सशस्त्र बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया तथा जिला भीलवाडा में थाना माण्डल व थाना रायपुर सर्कल में फ्लेग मार्च कर लोगो को भयमुक्त होकर मतदान करने की कि अपील ।
थाना आसीन्द क्षेत्र मे फ्लेगमार्च :-
थाना आसींद क्षेत्र मे ग्राम मोड का निम्बाहेडा. ब्राहमणो की सेरेरी, कस्बा आसीन्द व ग्राम दांतडा आदि चिन्हित स्थानों पर वृत्ताधिकारी आसीन्द, उपखण्ड अधिकारी आसीन्द थानाधिकारी आसीन्द व पुलिस बल व सी०ए०पी०एफ० कम्पनी के अर्द्धसैनिक बल के द्वारा विधानसभा क्षेत्र आसीन्द के मतदान केन्द्रो का फ्लैगमार्च किया गया ।
थाना करेडा क्षेत्र मे फ्लैगमार्च :-
थाना करेडा क्षेत्र मे ग्राम गांव निम्बाहेड़ा जाटान से गोरख्या होते हुए ग्राम दहीमथा आदि चिन्हित स्थानों पर वृत्ताधिकारी आसीन्द, तहसीलदार करेडा थानाधिकारी थाना करेडा व पुलिस बल व सी०ए०पी०एफ० कम्पनी के अर्द्धसैनिक बल के द्वारा विधानसभा क्षेत्र माण्डल के मतदान केन्द्रो का फ्लैगमार्च किया गया ।
थाना बदनोर क्षेत्र में फ्लेग मार्च:
कस्बा बदनोर ग्राम पाटन आकडसादा आदि चिन्हित स्थानो पर अर्द्ध सैनिक बल द्वारा विधानसभा क्षेत्र आसीन्द के मतदान केन्द्रो का फलैग मार्च किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा, के निर्देशानुसार व अति० पुलिस अधीक्षक सहाड़ा के नेतृत्व मे वृताधिकारी वृत माण्डल भीलवाडा एवं थानाधिकारी माण्डल द्वारा सी०ए०पी०एफ० कम्पनी के अधिकारी / जाप्ते के साथ कस्बा माण्डल, भगवानपुरा व लुहारिया सम्पुर्ण कस्बें में विधानसभा क्षेत्र माण्डल के मतदान केन्द्रो का फ्लैगमार्च किया गया ।