भीलवाड़ा 24 घण्टो के दौरान 61 गैर जमानती वारण्टीयों को किया गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 20 अक्टूबर l
भीलवाड़ा पुलिस ने 24 घण्टो के दौरान 61 गैर जमानती वारण्टीयों को किया गिरफ्तार
• जिसमे 28 स्थाई वारण्टी जो लम्बी अवधी से वांछित है, एवं 33 गिरफ्तारी वारण्टी जो अपनी जमानत नही दे रहे थे, को किया गिरफ्तार l
• 24 घण्टो मे 13 पूर्व मे चालानशुदा आदतन अपराधीयो, 23 गैर सायलो को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर व 75 गैर सायलों को 107 116 द.प्र.स. मे कराये पाबन्द
• 24 घण्टो मे 10 लाख रू का 68 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जप्त किया।
• 24 घण्टो मे 13465 रू की 51.78 लीटर अवैध शराब जप्त
विधान सभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा शान्ती पूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों को गति देते हुए जिले में पदस्थापित समस्त वृत्ताधिकारीयों एवं थानाधिकारियों को गैर जमानतीय वारण्ट के अधिक से अधिक निष्पादन, लोक शान्ती भंग करने वालों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब तस्करी एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों को मूर्त रूप देते हुए जिले में 24 घण्टो के दौरान 61 गैर जमानती वारण्टीयों को किया गिरफ्तार, जिसमे 28 स्थाई वारण्टी जो लम्बी अवधी से वांछित है एवं 33 गिरफ्तारी वारण्टी जो अपनी जमानत नही दे रहे थे, साथ ही 13 पूर्व मे चालानशुदा आदतन अपराधीयो, 23 गैर सायलो को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर व 75 गैर सायलों को 107 116 द.प्र.स. मे कराये पाबन्द एवं 24 घण्टो में 10 लाख रू का 68 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा व 13465 रू की 51.78 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।