100 मिनट होगी कार्यवाही : आदर्श आचार संहिता की पालना एवं इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

0
40

100 मिनट होगी कार्यवाही : आदर्श आचार संहिता की पालना एवं इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 14 अक्टूबर। जिले में आदर्श आचार संहिता की समुचित पालना करने एवं इससे सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के 62 नंबर कक्ष में बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।
बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष के 01482-220093, 01482-220094, 01482-220095, 01482-220097, 01482-220026 दूरभाष नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
साथ ही आदर्श आचार संहिता का कही भी उल्लंघन हो तो ऑनलाइन- cvigil app (सिविजील एप) पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है जिसका 100 मिनट में निस्तारण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here