मादक पदार्थ तस्कारों के खिलाफ पुर पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्यवाही ट्रक नं पीवी 11 एवी 8855 में भरा 240 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त ट्रक चालक देवचन्द बाजीगर व महिला साथी परनित कौर को गिरफतार किया गया
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 14 अक्टूबर ।
मादक पदार्थों ख़िलाफ़ पुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से बड़ी मात्रा में टोड़ा चूरा बरामद किया जिस की क़ीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 36 लाख रूपये की कीमत का अफीम डोडा चुरा के साथ ट्रक नं पीबी 11 एवी 8855 जब्त किया । पुलिस ने कहा की अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जहाँ से लाया गया एवं खरीदने वालो को दबिश देकर शीघ्र गिरफतार किया जावेगा ।
अजयपाल लाम्बा महानिरीक्षक पुलिस रेज उदयपुर के मार्ग दर्शन एवं जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजर जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाड़ा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाडा एवं लक्ष्मणराम भाकर वृत्ताधिकारी वृत सदर भीलवाड़ा के सुपरविजन में शिवराज पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना पुर द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम थाना पुर
1.शिवराज पुनि थानाधिकारी
2. यशवीर सिंह हैड कानि 964
3. जितेन्द्र सिंह कानि 1505
4. बलबीर सिंह कानि 1741
6. भगवान दान कानि 702
6. कुसाराम कानि 2247
टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :-
उच्चाधिकारियों के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम द्वारा दिनांक 14.10,2023 को दोपहर में नेशनल हाईवे रोड 48 पर पुर पुलिया पर चित्तोडगढ़ की तरफ से आने वाले रोड पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान समय 2.28 पीएम पर चित्तोडगढ की तरफ से एक ट्रक टाटा कंपनी का जिसके रजि. नं. पीबी 11 एवी 8655 आया जिसको शिवराज पुनि थानाधिकारी पुर मय जाप्ता ने बादर्दी रुकने का ईशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक में प्याज के कटटे भरे होना बताया शंका होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो प्याज के कटटो के नीचे 9 कटटो मे अफीम डोडा पोस्त मिला ट्रक चालक का नाम पता पूछा तो उक्त ट्रक चालक ने अपना नाम देवचन्द पिता जगाराम जाति बाजीगर उम्र 30 साल निवासी गाजीसलार समाना थाना समाना जिला पटियाला होना बताया व उसके साथ एक साथी महिला जिसका नाम पूछा तो अपना नाम परनित कोर पुत्री हरभजन सिंह जाति सिख रविदास उम्र 21 साल निवासी तुरमरी थाना खन्ना जिला लुधियाना पंजाब की होना बताया उक्त ट्रक में 9 कटटो अफीम डोडा पोस्त का वजन किया गया तो कुल होना पाया गया। ट्रक चालक को उक्त अफीम डोडा चूरा अपने कब्जे में रख परिवा लाईसेंस व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। जिस उक्त देवचन्द के कब्जेशुदा ट्रक डोडा चूरा कुल 9 कटटों में भरे 240 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा को जरिये फर्द जब्ती जाकर बाद कार्यवाही के अभियुक्तगणो देवचन्द व परनित कोर को नियमानुसार गिरफत ट्रक रजि. नं. पीवी 11 एवी 8655 को जब्त किया गया। जिसके संबंध में विस्तृत अनुस अग्रिम अनुसंधान ठाकराराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मंगरोप के जिम्मे किया गया।
गिरफतार मुल्जिम का विवरण:-
1 देवचन्द पिता जगाराम जाति बाजीगर उम्र 30 साल निवासी गाजीसलार समाना थाना समाना जिला पटियाला
2 परनित कोर पुत्री हरभजन सिंह जाति सिख रविदास उम्र 21 साल निवासी तुरमरी थाना खन्ना जिला लुधियाना पंजाब