पाकिस्तान को 30 ओवरों में खल्लास किया, अहमदाबाद वनडे में भारत की धुआंधार जीत..

0
100

पाकिस्तान को 30 ओवरों में खल्लास किया, अहमदाबाद वनडे में भारत की धुआंधार जीत..

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

अहमदाबाद 14 अक्टूबर l

भारत और पाक‍िस्तान के बीच आज है मुकाबला

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच 7 बार हुई है भ‍िड़ंत

*भारत ने सातों बार पाकिस्तान को रौंदा है
भारत के खिलाड़ियों ने गुजरात के अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर जीत हासिल की रोहित शर्मा ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए एक चमकते सितारे बने ।
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई. कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बराबर 2-2 विकेट झटके. 192 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जमाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16, विराट कोहली ने 16 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज कराई

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने 191 रनों के टारगेट को 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं रोहित शर्मा ने 86 रनों की धांसू पारी खेली. भारतीय टीम की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही । इस जीत के लिए भारत में खुशी की लहर है और भारत के लोग भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here