सुखाड़िया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 मीटर शूटिंग रेंज का भव्य उद्घाटन, शूटिंग के नए सितारे गढ़ेगा भीलवाड़ा – आधुनिक रेंज का शुभारंभ, सांसद, जिला कलक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 03 अक्टूबर2025
सुखाड़िया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चित्तौड़ रोड, भीलवाड़ा में शुक्रवार को आधुनिक 10 मीटर शूटिंग रेंज का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह, नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल, नगर महापौर श्री राकेश पाठक, जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा, जिला खेल अधिकारी श्री हेमेंद्र सिंह राणावत, अधीक्षण अभियंता राजू बडारिया, विश्वबंधु सिंह राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। यह अत्याधुनिक शूटिंग रेंज भीलवाड़ा के खेल परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित होगी। यहाँ खिलाड़ियों को 2 इलेक्ट्रॉनिक SIUS टारगेट और 14 मैनुअल टारगेट पुली मशीन की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा के चलते निशानेबाज अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी यहीं पर कर सकेंगे।

भीलवाड़ा के निशानेबाज पहले से ही राज्य और देश स्तर पर नाम कमा चुके हैं। अब इस शूटिंग रेंज के माध्यम से उन्हें नियमित अभ्यास और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। यह रेंज भीलवाड़ा की नई पहचान बनेगी और आने वाले समय में यहाँ से कई ओलंपिक और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे। इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सहायक अभियंता श्री रोहित चौबीसा, सवेदक अमन सोनी एवं देवेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि भीलवाड़ा को यह आधुनिक सुविधा मिलने से जिले में खेलों को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और विश्वास व्यक्त किया कि यह रेंज युवाओं को खेलों से जोड़कर उन्हें नशा व अन्य बुरी आदतों से दूर रखने में भी सहायक होगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और इस नए खेल अधोसंरचना को लेकर हर्ष व्यक्त किया।





