उड़नदस्तों तथा पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

0
35

उड़नदस्तों तथा पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 09 अक्टूबर

सोमवार को नगर परिषद टॉउनहॉल में विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर गठित उड़नदस्तें तथा स्थिर निगरानी दलों तथा नियुक्त पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी श्री विनोद कुमार, एएसपी श्री विमल सिंह आदि मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इस दौरान किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव करानें के लिए प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के दौरान सौंपे गए दायित्वों को तत्परता तथा सावधानी से पूरा करें तथा चाही गई रिपोर्ट समय पर भेजना सुनिश्चित करें।
इस दौरान सीजर मैनेजमेंट तथा सी-विजिल एप के फीचर्स की बारीकी से ट्रेनिंग दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here