भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी के प्रयास से बालिका अंजु को लगेंगे कृत्रिम इलेक्ट्रॉनिक हाथ
गौरव रक्षक/राजेंद शर्मा
भीलवाड़ा, 01 मार्च
बिजली के झटकों से वर्ष 2010 में अपने दोने हाथ गवां चुकी बालिका अंजु कुमारी रावत को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की प्रेरणा और प्रयासों की बदौलत नया जीवन मिलने वाला है।
इनाली फाउन्डेशन, पुणें द्वारा एक नये इलेक्ट्रॉनिक हाथ का निर्माण किया जा रहा है जिसके लगने के पश्चात सुश्री अंजु अपने दैनिक दिनचर्या के सभी कार्य स्वयं करने में सक्षम हो जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गौरव सारस्वत ने अवगत करवाया गया है कि 24 फरवरी 2023 को सुश्री अंजु द्वारा इनाली फाउंडेशन में प्रथम चरण की जॅाच की गई। अगले 2 चरणों के पश्चात् सुश्री रावत अपने सभी कार्य स्वयं करने लगेगी।
इस प्रकार का हाथ लगने वाली सुश्री अंजु पहली बालिका होगी। इसके पूर्व कोहनी से नीचे कटे हाथों पर कृत्रिम इलेक्ट्रॉनिक हाथ इनाली फाउंडेशन द्वारा लगाया जा रहा था, परन्तु कंधे से कटे हाथों पर प्रत्यारोपण का यह प्रथम अवसर होगा।