पुलिस रह गई दंग- जब कार में 2 हजार व 500 के नोटों की गड्डियां भरी मिली , गुजरात के दो लोग धरे गए..

0
107

पुलिस रह गई दंग- जब कार में 2 हजार व 500 के नोटों की गड्डियां भरी मिली , गुजरात के दो लोग धरे गए..
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 1 मार्च ।

संदिग्ध क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें 500 व 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस की आंखें फटी रह गई । पुलिस ने कार से 6 करोड़ 75 लाख रुपये की संदिग्ध राशि को जब्त कर गुजरात के दो लोगों को डिटेन किया है। इस मामले का प्रेसवार्ता में पुलिस ने खुलासा किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी ने प्रताप नगर थाने में प्रेसवार्ता कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने शहर में पैसों के अवैध कारोबार को लेकर विशेष सतर्कता व कार्यवाही के लिए एएसपी मिश्रा व डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा व डीएसपी चौधरी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया ।
इस बीच, कांस्टेबल बनवारी 1949 को मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात नम्बर की एक सफेद क्रेटा में अवैध पैसे लाये जा रहे हैं ।

इस पर प्रताप नगर थना प्रभारी को अवगत करवाया गया। एक मार्च को गश्त के दौरान मिली सूचना पर बुधवार को पुलिस ने आवरी माता चौराया के पास उस क्रेटा कार को रोका, लेकिन उसमें कोई अवैध सामान नहीं मिला। कार में बैठे दो लोगों ने खुद को वसई डाबला, मेहसाणा गुजरात निवासी राहुल चावड़ा 30 पुत्र शंकर सिंह चावडा राजपूत और जयदीप सिंह चावडा 32 पुत्र कन्नु चावडा बताया। इसके चलते पुलिस कार को बारिकी से जांच के लिए थाने ले गई। जहां डीएसपी रामचन्द्र चौधरी ने थाने पहुंच कर क्रेटा को चेक करते हुये दोनों लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने कार की अगली सीट के नीचे डिक्की में व पिछली सीट के पीेछे बक्से बने हुये मिले। बक्सों को खोला तो पुलिस की आंखें चौंधिया गई। बक्सों में भारी मात्रा में 500 व 2000 रूपये के नोट भरे मिले। दोनों व्यक्तियों ने पैसो के सम्बंध में कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया ।


मशीन से करनी पड़ी नोटों की गिनती
नोट इतने थे कि गिनती के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। मशीन से गिनती में उक्त नोट 6 करोड़ 75 लाख रूपये पाये गये । कार में मिले दोनों गुजराती युवक भारी मात्रा में रकम के बारे में कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाये । इसके चलते पुलिस ने दोनों को डिटेन कर राशि जब्त कर ली।


आयकर व प्रवर्तन निदेशालय को दी सूचना
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार में मिली बड़ी राशि के बारे में आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय को सूचना दी गई है। साथ ही पुलिस भी अपने स्तर पर यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी राशि कहां से, और किसके लिए लाई व ले जाई जा रही थी।

ये थे पुलिस टीम में
प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा, सब इंस्पेक्टर राधा अहीर, दीवान विजय सिंह, कांस्टेबल धीरज शर्मा, बनवारी , असलम व गोपाल शामिल थे।

कंपनी के 6.85 करोड़ रुपए थे
अहमदाबाद में मेक टेक एग्रीकल्चर कंपनी के मालिक कमलेश शाह ने अपने वकील शहजाद मोहम्मद को प्रताप नगर भेजा। मालिक का कहना है कि उन्होंने भीलवाड़ा में एक एग्रीकल्चर जमीन खरीदने के लिए अहमदाबाद से 6.85 करोड़ रुपए ड्राइवर और हेल्पर के साथ भीलवाड़ा भेजे थे। जमीन का सौदा नहीं होने के कारण कर्मचारी रुपए लेकर कार से वापस अहमदाबाद आ रहे थे। पूरा पैसा कंपनी का है। कंपनी मालिक का कहना है कि पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
गुजरात नंबर की इस कार को पुलिस ने जब्त किया है। दोनों युवक इस कार में ही करोड़ों रुपए लेकर अहमदाबाद जा रहे थे।
गुजरात नंबर की इस कार को पुलिस ने जब्त किया है। दोनों युवक इस कार में ही करोड़ों रुपए लेकर अहमदाबाद जा रहे थे।

वकील ने कहा,
कंपनी के वकील शहजाद मोहम्मद ने प्रताप नगर थाने आकर बताया कि कंपनी के कर्मचारी अहमदाबाद से 6.85 करोड़ रुपए लेकर आए थे। अब यह 6.75 करोड़ कैसे हुए उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है । कंपनी से जो पैसा लाया गया था । वह कागज उनके पास है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here