जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

0
42

जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 27 फरवरी। ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों, हर घर जल प्रमाणीकरण तथा क्रियान्वयन सहयोगी संस्था (आई.एस.ए) की गतिविधियों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान श्री गोयल ने जल जीवन मिशन में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने एवं शेष कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए तथा उन्होंने प्रगतिरत कार्यों के बारे में ब्लॉक व विस्तृत जानकारी ली और समय-समय पर मॉनिटरिंग व फील्ड विजिट हेतु निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले के सभी स्कूल, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्र को टेप कनेक्शन उपलब्ध करवाकर जेजेएम पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की क्रियान्वयन सहायक एजेंसी (आईएसए )माया जन विकास सेवा संस्थान को निर्देश देते हुए कहा कि जेजेएम के अंतर्गत ग्रामीणों से एकत्रित किया जाने वाला सामुदायिक जन सहयोग राशि लक्ष्य के अनुरूप कम्युनिटी कंट्रीब्यूशन राशि बढ़ाए तथा क्षेत्र में संबंधित ब्लॉक लेवल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने की बात कही। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुनीत कुमार गुप्ता ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में अवगत करवाया एवं चंबल प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता भुवनेश्वर अग्निहोत्री एवं अधिशाषी अभियंता बी.एस.नकलक ने पीपीटी के माध्यम से जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत मेजर प्रोजेक्ट के तहत कार्य योजना की प्रगति से अवगत करवाया एवं जिला जल प्रयोगशाला के कनिष्ठ रसायनज्ञ श्री महेंद्र सैनी ने जिले में हो रही जल परीक्षण के बारे में अवगत करवाया।बैठक में जिला परिषद से सीईओ शिल्पा सिंह, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, कृषि विभाग से श्री सिद्धार्थ सोलंकी, शिक्षा विभाग से श्री अरुणा गारू, अटल भूजल से श्री एम.एस. राणावत, एपीआरओ श्री ईशांत काबरा, अधिशासी अभियंता श्री बख्शु गुर्जर, के के अग्रवाल, सिद्धार्थ टाक, सीता सिंह मीणा, जिला कंसलटेंट मुकेश कुमार शर्मा, डीपीएमयू के मनीष सेन, कजोड़ मल जांगिड़ ,जूही भटनागर, आईएसए से विनोद मीणा, चंद्र प्रकाश सैनी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी अभियंता सहित संबंधित सदस्य और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here