अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

0
33

अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 27 फरवरी। जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, अटल भू जल योजना द्वारा अटल भू जल योजनान्तर्गत सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यशाला मे अटल भूजल के नोडल अधिकारी श्री मदन सिंह राणावत ने योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं योजना मे अब तक हुई प्रगति से विभागों को अवगत कराया गया। अध्यक्ष द्वारा योजना मे लम्बित आई.ई.सी. गतिविधियों को समय पर सम्पादित करने एवं सहयोगी विभागों से विभागीय कार्य योजना वर्ष 2022-23 के प्रस्ताव नोडल अधिकारी को शिघ्र उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

कार्यशाला मे योजना से जुड़े विभिन्न विभाग जिसमे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, जन. स्वास्थय अभियात्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग, जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग के जिला नोड़ल अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यशाला मे कार्यालय जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, अटल भूजल योजना से आई.ई.सी विशेषज्ञ निशा जैन, राधेश्याम कुमावत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here