प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान जिले में गर्भवती महिलाओं को दिया निःशुल्क जांच व उपचार सेवाओं का लाभ

0
33

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान जिले में गर्भवती महिलाओं को दिया निःशुल्क जांच व उपचार सेवाओं का लाभ
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा, 09 फरवरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) मनाया जाता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके। उन्होंने ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत गुरूवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जाँच व उपचार सेवाओं का लाभ दिया गया। गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच कर उनको गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के विषय मे बताया गया। साथ ही उन्हें पोषणयुक्त आहार के बारे में जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here