जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का आकस्मिक निरीक्षण
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 10 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान की पालना में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा एवं (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजपाल सिंह ने ओम शांति सेवा संस्थान (वृद्धाश्रम), का आकस्मिक निरीक्षण किया ।जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने ओम शांति सेवा संस्थान (वृद्धाश्रम), भीलवाड़ा के ट्रस्टी श्री शांतिलाल बाबेल एवं श्री राकेश काबरा से आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के दिनचर्या, वृद्धजनों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । वृद्धाश्रम परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई । राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव ने उपस्थित वृद्धजनों को वरिष्ठजनों के अधिकारों के बारे मंे विधिक जानकारी दी।
—