भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेले का भव्य शुभारम्भ

0
125

भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेले का भव्य शुभारम्भ

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 10 जनवरी। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के तत्वावधान में स्थानीय चित्रकूट धाम में मंगलवार को 6 दिवसीय भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेले का विधिवत् शुभारम्भ किया गया।


जिला कलक्टर  आशीष मोदी, नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक ने मोलीबंधन खोलकर तथा दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत् शुभारम्भ किया। मेले के उद्घाटन के अवसर पर जिला कलक्टर श्री मोदी ने कहा कि मेले में कई उद्योगपति, कलाकार, और शिल्पकार आदि पधारे है। उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न उत्पादों के विक्रय के साथ उन्हें बनाने का प्रशिक्षण और अनुभव भी नई पीढ़ी के साथ साझा किए जाने की व्यवस्था की गई है। उद्योग मेले से न सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि उन्हें खुद का उद्योग स्थापित करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार मेला जहां एक ओर उद्यमियों, व्यापारियों और उत्पादकों को अपने उत्पादों की बिक्री एवं मार्केटिंग का अवसर उपलब्ध कराता है वहीं शहरवासियों को भी एक ही स्थान पर विभिन्न उपयोगी वस्तुएं वाजिब मूल्य पर क्रय करने का मौका मिलता है।

श्री मोदी ने कहा कि सभी स्कूली तथा कॉलेज छात्र अधिकाधिक संख्या में उद्योग मेले में पधारकर अपनी रूचि के व्यापार देखे और सीखे। जिला कलक्टर ने 12 जनवरी से आयोजित होने वाले भीलवाड़ा महोत्सव को लेकर कहा कि आने वाले समय में भीलवाड़ा महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसका उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं अपितु पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने का रहेगा।

विभिन्न स्टॉल्स का किया अवलोकन

उद्योग मेले में विभिन्न प्रकार की लगभग 175 स्टॉल्स लगाई गई है। इसमें देश की उत्कृष्ट हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन एवं विक्रय, हेण्डलूम वस्त्रों का प्रदर्शन एवं विक्रय, घरेलु उपयोगी सामानों की बिक्री तथा आकर्षक, लजीज व चटपटे व्यंजनों की स्टॉल्स भी लगाई गई है। जिनमें कश्मीर हिमाचल प्रदेश की वूलन, आकर्षक ड्राई फ्लॉवर्स, खुर्जा पॉटरी, मोलेला पॉटरी, पोकरण पोटरी, नमदा, सांगानेरी बेडशीट व कॉटन जैकेट, मारवाड़ के अचार नमकीन, पश्चिम बंगाल की जुट की सामग्री, वॉल हैंगिंग, बीकानेरी उस्ता, बांसवाड़ा के तीरकमान, बाड़मेर दरी , मीनाकारी स्टोन, कारपेट, लेदर उत्पाद, सोजत मेहंदी, आकर्षक सेल्फी प्वाइंट, नेल आर्ट आदि की स्टॉल लगाई गई है। मेले में विभिन्न विभागों की स्टॉल भी लगाई गई। जिला कलक्टर ने विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और कलाकारों, शिल्पकारों की सराहना की।

सुजस एप को किया डाउनलोड

जिला कलक्टर ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई स्टॉल के अवलोकन के दौरान प्रचार-प्रसार साहित्य की जानकारी ली। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों आदि की जानकारी एप के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किए गए सुजस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड भी किया।

 

कच्छी घोड़ी नृत्य कर मोहित किया मन

उद्योग मेले के शुभारम्भ अवसर पर कलाकारों ने राजस्थान का प्रसिद्ध लोकनृत्य कच्छी घोड़ी नृत्य भी किया जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा।

उद्योग मेले के उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह, सहायक कलक्टर श्री गौरव बुडानिया, उपखण्ड अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना] एसीईओ जिला परिषद सुश्री नेहा छीपा, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक  श्यामसुंदर जोशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here