एक बर्ष से फरार 10 हजार रूपये के ईनामी अवैध अफीम डोडा चुरा सप्लायर को किया गिरफतार
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 20 दिसंबर l
भीलवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता लगभग 1 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार खबर के अनुसार
धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के आदेशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में व श्याम सुन्दर वृताधिकारी सदर के निकटतम सुपरविजन में डॉ. विवेक हरसाना उनि थानाधिकारी थाना मंगरोप के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
248 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सप्लाई के मामले में था वांछित
ईनामी आरोपी सप्लायर नारायण जाट को किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 17.10.2023 को राजेन्द्र सिंह उ.नि. थाना पुर मय जाप्ता के द्वारा अभियुक्त भंवर विश्नोई एवं सीताराम आचार्य के द्वारा अवैध 248 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा पिकअप नंबर आरजे 10 जीए 0829 में परिवहन करते पाये जाने पर प्रकरण संख्या 233/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मंे गिरफतार किया गया। तथा उक्त प्रकरण में अफीम डोडा चूरा सप्लायर ईनामी आरोपी नारायण जाट की तलाश हेतु थाना मंगरोप पर गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास कर दिनांक 19.12.2024 को अभियुक्त नारायण जाट को सकूनत से गिरफतार किया गया।
गठीत टीम के सदस्यः-
1. विवेक हरसाना उ.नि., थानाधिकारी थाना मंगरोप
2. सचिन ड़बास कानि. 100 थाना मंगरोप (विशेष योगदान)
3. दिनेश कुमार कानि 399 थाना मंगरोप(विशेष योगदान)
4. अनिल कुमार कानि 1703 थाना मंगरोप(विशेष योगदान)
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
नारायण जाट पुत्र श्री धन्ना लाल जाट उम्र 46 साल निवासी डूंगा जी का खेडा थाना बिजयपुर जिला चित्तौडगढ