प्रतीकात्मक चित्र
बजरी माफिया कानून को दिखाता ठेंगा :खनन विभाग ने बजरी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े, चालक ट्रैक्टर ले भागे
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 5 नवंबर ।
भीलवाड़ा की होती दयनीय स्थिति नहीं रहा कानून का खौफ पहले भी बजरी माफियाओं ने लोगों पर ट्रेक्टर चढ़ा दिए थे ।
भीलवाड़ा में बजरी माफिया बेखौफ होता जा रहा है। ऐसा ही मामला हमीरगढ़ थाना इलाके में सामने आया है। जहां खनन विभाग के एक दस्ते ने बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर को पकड़ा था। लेकिन, एक ट्रैक्टर ड्राइवर हाईवे पर बजरी खाली कर भाग गया। वहीं दूसरा ड्राइवर पकड़ा हुआ बजरी से भरा ट्रैक्टर लेकर भाग गया। इस घटना के बाद खनन विभाग के सर्वेअर ने हमीरगढ़ थाने में मामला भी दर्ज करवाया । सर्वेअर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार शाम को तख्तपुरा चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ हाईवे पर उन्हें एक बजरी से भरा ट्रैक्टर नजर आया। उसे रुकवाकर टीम ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया। और मौके पर ट्रैक्टर को खड़ा कर एक होमगार्ड ट्रैक्टर पर छोड़ दिया। वहीं टीम को एक दूसरा ट्रैक्टर भी बजरी से भरा हुआ नजर आया। टीम ने ट्रैक्टर का पीछा कर उसे रुकवाने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर चलते हुए ट्रैक्टर से हाईवे पर बजरी खाली कर भाग गया। इधर, टीम वापस पकड़े हुए ट्रैक्टर के पास आई तो पता चला कि ड्राइवर होम गार्ड को गच्चा देकर ट्रैक्टर लेकर भाग गया। खनन विभाग ने यह दोनों ट्रैक्टर लोधा गुर्जर व रतन मोटा के होना बताया है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है। आखिर सवाल ये उठता है की बजरी माफिया किसकी शह पर इतनी बुलंदी से काम कर रहे हैं कि कानून को भी ठेंगा बता कर भाग जाते हैं और कानून देखता रह जाता है । प्रथम दृष्टा देखने में लगता है कि या तो पुलिस प्रशासन मिला हुआ है या राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है ।





