सुकेश ने लगाए आरोप-जेल से किया बड़ा खुलासा केजरीवाल ठगों के भी ठग :कहा- राज्यसभा सीट के बदले मुझसे लिए 50 करोड़

0
238

सुकेश ने लगाए आरोप-जेल से किया बड़ा खुलासा केजरीवाल ठगों के भी ठग :कहा- राज्यसभा सीट के बदले मुझसे लिए 50 करोड़

गौरव रक्षक/ न्यूज नेटवर्क
न्यू दिल्ली 5 नवंबर ।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से फिर लेटर बम फोड़ा है. सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए इन आरोप की जांच कराए जाने की मांग की है ।
यह कोई नईं बात नही है हमारे देश में पहले भी कई सरकारों के मंत्रियों के भ्रष्टाचार के खेल उजागर हुए हैं और देखने को मिला है की उनकी जड़ें भ्रष्टाचार में कितनी गहरी थी ।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

3 पन्नों की चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है- मैं अगर ठग हूं तो केजरीवाल महाठग हैं। उन्होंने राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ रुपए मांगे थे, जो मैंने दिए।

मंत्री कैलाश गहलोत को फॉर्म हाउस पर दिए 50 करोड़ रुपए

सुकेश ने लेटर में लिखा- 2016 में एक डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल भी आए थे। उनके निर्देश पर मैंने कैलाश गहलोत को असोला के एक फॉर्म हाउस पर जाकर 50 करोड़ रुपए दिए थे। बता दें कि कैलाश फिलहाल केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं। सुकेश ने कहा है कि जो भी जानकारी दी गई है, वह सच है और इसकी जांच कराई जा सकती है।
सुकेश ने मीडिया को 3 पन्नों की चिट्‌ठी लिखी
जेल से सुकेश का आरोप- केजरीवाल महाठग:कहा- राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ लिए मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व DG मुझे जेल में धमका रहे सुकेश ने अपने वकील के नाम एक अन्य पत्र में लिखा- 1 नवंबर को मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा था। इसमें बताया था कि जेल में सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के बदले में केजरीवाल सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए हैं। उपराज्यपाल से यह शिकायत करने के बाद सत्येंद्र जैन और जेल के तत्कालीन डीजी उसे (सुकेश को) धमका रहे हैं। लेटर की पुष्टि सुकेश के वकील ने मीडिया से की है।

5 दिन पहले लिखा था- जेल में ऐश के बदले मंत्री ने 10 करोड़ लिए
नवंबर को जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिख दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ा दावा किया है। सुकेश ने कहा कि जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने 10 करोड़ रुपए वसूले थे। ये रकम उनके एक करीबी के जरिए ली गई थी । इस चिट्ठी में कितनी सच्चाई है इसकी जांच कानून अपने नजरिए से कर रहा है जांच पूरी होने के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा की सुकेश की चिट्ठी में कितनी सच्चाई है या झूठ का पुलिंदा है ।
सुकेश ने एलजी को लिखे पत्र में केजरीवाल से सीधे सवाल किए हैं. अपने पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को संबोधित करते हुए सवालिया लहजे में कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो अपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए ? सुकेश ने आगे ये भी सवाल किया है कि मुझसे आपने और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था । इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here