बर्दाश्त से बाहर लापरवाही : इंदिरा रसोई के झूठे बर्तनों को चाट रहे सूअर वीडियो वायरल होते ही …..

0
379

बर्दाश्त से बाहर लापरवाही : इंदिरा रसोई के झूठे बर्तनों को चाट रहे सूअर वीडियो वायरल होते ही …..
गौरव रक्षक/ न्यूज नेटवर्क
भरतपुर 5 नवंबर ।
हे राम हद हो गई लापरवाही की
एमएसजे कॉलेज के पास अछनेरा रोड का मामला इस तस्वीर को देखने के बाद इंदिरा रसोई में शायद ही खाना खाने की इच्छा हो वह भी तब जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर मंत्री, विधायक और कलेक्टर एसपी तक खुद खाना खाकर अच्छी क्वालिटी का भरोसा दिला रहे हैं । जी हां, यह तस्वीर भरतपुर शहर में एमएसजे कॉलेज के पास अछनेरा रोड स्थित इंदिरा रसोई संख्या 676 की है। जहां संचालक की लापरवाही के कारण बाहर रखे झूठे बर्तनों को सूअर चाट रहे हैं। किसी राहगीर ने देख इसका वीडियो वायरल कर दिया। इससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए । वीडियो की जांच में संचालक मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति के स्तर पर गंभीर लापरवाही सामने आई । इसलिए उसका चयन निरस्त कर दिया गया। इस संस्था को नोटिस जारी करके 3 दिन में जवाब मांगा गया है।

नगर निगम आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद तीन सदस्यीय कमेटी से संस्था द्वारा संचालित इंदिरा रसोई की जांच कराई गई। निरीक्षण के दौरान भी इंदिरा रसोई में साफ-सफाई प्रॉपर नहीं थी। झूठे बर्तनों को बाहर सड़क किनारे खुले में धोया जा रहा था। इसीलिए जानवरों को उन बर्तनों को चाटने का मौका मिला।

अज्ञात लोगों पर कराई एफआईआर

इधर, मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह ने बताया कि षड़यंत्र के तहत यह वीडियो बनाया गया। मैनेजर कुलदीप सिंह ने मथुरागेट थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे दो शराबी आए और खाना मांगने लगे। जब उन्हें खाना मिलने से मना किया तो उन्होंने नल की टूटियां तोड़ दीं। इससे टंकी का सारा पानी बह गया। इसलिए बर्तनों को साफ करने के लिए बाहर रखा था श्रमिक पानी लेने गए तो अज्ञात लोगों ने सुअर गाय छोड़कर वीडियो बना लिया । क्या आप को लगता है इस तर्क में सच्चाई है अब जांच का विषय है देखते है क्या निकल कर सामने आता है।

इंदिरा रसोई के बर्तनों में सुअरों के भोजन करने के मामले ने पकड़ा तूल, जानें क्या बोले सीएम गहलोत

4 दिन पहले भरतपुर की इंदिरा रसाई का वीडियो हुआ था वायरल, बीजेपी नेताओं ने बनाया था मुद्दा, मामले में पहली बार सामने आई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया, टवीट कर दिया जवाब
राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा कोरोनाकाल में गरीब व निम्न वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना के सुचालन के चाहे जितने दावे किए जा रहे हों, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर भरतपुर की इंदिरा रसोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंदिरा रसोई के सामने 2 सूअर जूठे बर्तनों को चाटते नजर आ रहे हैं. जमकर वायरल हुए इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी सरकार का बचाव करती हुई प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों को इंदिरा रसोई योजना की सफलता से परेशानी हो रही है. गरीब विरोधी मानसिकता वाले ऐसे लोग इंदिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. यही नहीं सीएम गहलोत ने एक बार फिर सभी जन प्रतिनिधियों से महीने में एक बार इंदिरा रसोई में खाना खाने की अपील भी की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here