सुवाणा में राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने दुग्धदाता सदस्यों को बांटा 7 लाख का बोनस
⚫ संघ की ओर से 50 पैसे प्रति लीटर बोनस लगभग ढाई लाख रुपए दिए
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 25 अक्टूबर। सुवाणा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ने सुवाणा दुग्ध उत्पादकों को वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में कुल दर अंतर लगभग 7 लाख बोनस वितरण किया।
मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने दुग्धदाता सदस्यों को चेक सौंपा। कार्यक्रम के दौरान सुवाणा उपप्रधान श्यामलाल गुर्जर, सुवाणा सरपंच संघ के अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी, सुवाणा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति दुर्गाशंकर जाजुन्दा, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश चौधरी, सरस डेयरी संघ भीलवाड़ा की पूर्व प्रबंधक एल.के.जैन व आशा शर्मा, पूर्व सरपंच, दुग्ध संघ के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, तहसीलदार व विभिन्न पंचायतों से सरपंचगण भी मौजूद थे ।
भीलवाड़ा डेयरी की ओर से कार्यक्रम में दुग्ध उत्पादकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं डेयरी के नवाचार की जानकारी दी गई। व्यवस्थापक सोमेश्वर, कार्यक्रम मंच संचालन सुवाणा इकाई अध्यक्ष सुशील चपलोत ने किया। सुवाणा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ने लगभग 7 लाख बोनस वितरण और जिसमें संघ की ओर से 50 पैसे प्रति लीटर बोनस लगभग ढाई लाख रुपए दिए ।