भीलवाड़ा में यादगार बनी महालक्ष्मी आरती : जिला प्रशासन द्वारा महाआरती का हुआ आयोजन

0
151

भीलवाड़ा में यादगार बनी महालक्ष्मी आरती : जिला प्रशासन द्वारा महाआरती का हुआ आयोजन

⚫ राज्य बीज निगम अध्यक्ष, सांसद, विधायक, कलक्‍टर व एसपी ने आरती कर जिले की खुशहाली की कामना की
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 25 अक्टूबर । कोरोनाकाल के बाद फिर से दीपावली पर्व को भव्‍य बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर पहल करते हुए विशाल आरती का आयोजन किया गया।


राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर,सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, जिला कलक्‍टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू सहित वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और गणमान्‍य नागरिकों ने माता लक्ष्‍मी की महाआरती की। महाआरती में शहरवासियों ने भाग लिया ।
दीपावली पर्व पर बाजार की भव्‍य सजावट की गई और पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर कई रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई ।

बीज निगम अध्‍यक्ष धीरज गुर्जर ने महाआरती के आयोजन को सराहनीय पहल बताया और इसके लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद् को शुभकामनाएं दी । जिला कलक्‍टर आशीष मोदी ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए नगर परिषद् ने पहल करते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से इस महाआरती का आयोजन किया। जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य था कि शहरवासी एक साथ आकर महाआरती करके इस दीपोत्‍सव के पर्व को मनाए। नगर परिषद् सभापति राकेश पाठक ने कहा कि कोरोना ने जहां लोगों में दूरियां उत्पन्न कर दी थी वही इस आयोजन के माध्‍यम से शहरवासियों को एक साथ जोड़ा गया है।

इस महाआरती से एक नई शुरूआत हुई जो वर्षों तक निरन्‍तर जारी रखने का प्रयास करेंगें।नगर परिषद् आयुक्‍त श्रीमती दुर्गा कुमारी ने कहा कि इस महाआरती का आयोजन संयुक्‍त रूप से विभिन्न विभागों के सहयोग से किया गया है। जिसमें शहरवासियों ने बढ़चढकर भाग लिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here